उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वरुण का अपनी ही सरकार पर शायराना तंज, बोले- तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल-चावल और चना - वरुण पीलीभीत सभा

पीलीभीत में एक बार फिर वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपनी ही सरकार पर हमलावर रहे. बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा. वरुण ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि सरकार नौकरी देने के बदले चुनाव जीतने के लिए राशन बांट रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:03 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 8:32 AM IST

पीलीभीत में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल.

पीलीभीत :अक्सर अपनी ही सरकार पर हमलावर नजर आने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी के तेवर चुनाव आते और भी तल्ख हो गए हैं. वरुण ने सोमवार को पीलीभीत में एक जनसभा के दौरान अपनी ही सरकार पर हमला बोला. कहा कि लोगों को नौकरी नहीं मिल रही है. क्योंकि सरकार चुनाव जीतने के लिए आटा, दाल और चना बांट रही है. इसी के साथ वरुण ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा- तेरी मोहब्बत में हो गए फना,मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल और चना'.

कोई रिश्वत मांगे तो वीडियो बनाकर भेज दो, संसद में हल्ला काट दूंगा

भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे हैं. वरुण ने बीसलपुर तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित किया. मझगवां गांव में वरुण गांधी ने एक बार फिर लोन प्रणाली पर सवाल उठाए. कहा कि देश में आम आदमी को लोन नहीं मिलता. आम आदमी को लोन लेने के लिए बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. बैंक में बैठा आदमी तब तक आम आदमी को लोन नहीं देता, जब तक वह टेबल के नीचे से लक्ष्मी दर्शन नहीं कर लेता. कहा कि मैं ईमानदार सांसद हूं और अपनी जनता से कहना चाहता हूं आपसे कोई रिश्वत मांगे तो उसका वीडियो बनाओ और मुझे भेज दो. मैं संसद में इतना हल्ला काट दूंगा कि पूरे देश में तमाशा हो जाएगा.

सांसद ने महंगाई पर भी सरकार को घेरा

वरुण गांधी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से वास्तविक वेतन हर साल एक परसेंट बड़ा है. जबकि 8 सालों में दूध के दाम 50 परसेंट बढ़े हैं. अस्पताल में डॉक्टर की फीस 70 परसेंट तक बढ़ी है. शिक्षा में किताबों की कीमत 60% तक बढ़ी है. वरुण ने कहा कि प्याज के दाम भी 70% बढ़े हैं. कहा कि इस सबका मतलब यह है कि 8 सालों की तुलना में आदमी की जेब में अगर 100 रुपये थे तो आज उसकी कीमत 20-25 ही रह गई है.

एक करोड़ सरकारी नौकरियां

वरुण ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और कहा कि जब बेरोजगार युवा को नौकरी नहीं मिलती तो उसके घरवालों पर क्या बीतती है, यह आप लोगों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. कहा कि एक करोड़ सरकारी नौकरियां इस समय खाली हैं. नौकरियां इसलिए खाली पड़ी हैं क्योंकि यह लोग पैसा बचाना चाहते हैं. सरकार के पास जो पैसे हैं, वह चंद्रमा से जुड़े हुए नहीं, बल्कि आम आदमी के हैं. कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि अगर लोगों को स्थाई रोजगार नहीं मिल रहा है तो क्या मिल रहा है. वरुण ने तंज कसा कि स्थाई रोजगार सिर्फ इसलिए नहीं मिर रहा है क्योंकि इस पैसे से आटा, दाल और चना दिया जा रहा है. एक लाख करोड़ बचाकर उसका उपयोग आटा, दाल, चावल देकर चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है. वरुण एक शेर पढ़ा- 'तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा, दाल चावल और चना'.

यह भी पढ़ें : नेहरू की जयंती पर वरुण गांधी ने लिखा: सर्व समावेशी समाज का संदेश देने वाले आप ही राष्ट्र नायक

यह भी पढ़ें : बाबा केदार के दर पर हुई राहुल-वरुण की मुलाकात, लगे कई राजनीतिक कयास, जानिए क्या है पूरा 'सच'

Last Updated : Nov 21, 2023, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details