पीलीभीत:जिले के थाना जहानाबाद में अवैध संबंधों के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव को फंदे से टांग कर इस घटना को आत्महत्या दिखाकर गुमराह करने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पीलीभीत: अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
यूपी में पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पति को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी
पत्नी की हत्या
- थाना जहानाबाद क्षेत्र की एक महिला का शव दुपट्टे से लटका हुआ मिला.
- पति ने चचेरे देवर के खिलाफ खुदकुशी को विवश करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- पति ने आरोप लगाया था कि चचेरे देवर के छेड़छाड़ करने से आहत होकर पत्नी ने खुदकुशी की है.
- शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने को हत्या की वजह बताया है.
- पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आया, जिसमें हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी.
थाना जहानाबाद में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था. जिस पर पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी की आत्महत्या दिखाई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने पर पुलिस ने पति से पूछताछ की. पति ने अपना जुर्म कबूल लिया.
प्रवीण मलिक, सीओ सदर