पीलीभीत:घरेलू कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्यासपुर की रहने वाले कामिल की शादी उसी के मोहल्ले में रहने वाली मंतशा के साथ 7 महीने पहले हुई थी. पिछले कई दिनों से दोनों में कलह चल रहा था, जिसके चलते कामिल ने 2 दिन पहले पत्नी मंतशा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. इस बीच मंतशा का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया.