उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज की बाइक पर 'प्यार की सवारी', प्रेमिका को बिठाकर दुल्हा हुआ रफू-चक्कर - नगदी सहित दूल्हा प्रेमिका के साथ फरार

पीलीभीत में तिलक में मिली बाइक और नगदी सहित दूल्हा प्रेमिका के साथ रफू-चक्कर हो गया. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के घर पहुंचकर हंगामा मचाया और थाने में मामले की सूचना दी.

लड़की के घर वाले परेशान
लड़की के घर वाले परेशान

By

Published : May 25, 2021, 2:13 PM IST

Updated : May 25, 2021, 3:44 PM IST

पीलीभीत:जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. जरा सोचिए कि जिस लड़की के घर पर बारात आने वाली हो उससे पहले उसका होने वाला पति अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो जाए वो भी तिलक में मिली बाइक से तो आप क्या कहेंगे. जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है पीलीभीत के बिलसंडा थाना के मझिगमा गांव से, तिलक में मिली बाइक और नगदी सहित दूल्हा प्रेमिका के साथ रफू-चक्कर हो गया. बारात की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के घर पहुंच हंगामा मचाया और थाने में मामले की सूचना दी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, थाना बिलसंडा के गांव मझिगमा निवासी एक युवती का विवाह शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव चंदुआपुर निवासी प्रमोद पुत्र रामस्वरूप से तय हुआ था. लड़की के पिता का निधन हो चुका है, इसलिए लड़की की मां ने लड़की के बारात की सारी व्यवस्था की थी. 23 मई को लड़की पक्ष के लोग गांव चंदुआपुर पहुंचे और लड़के के तिलक की रस्म अदा की. जिसमें एक मोटर साइकिल 51 हजार नगदी सहित करीब दो लाख रुपए का सामान तिलक में चढाया. तिलक की रस्म पूरी होने के बाद लड़की पक्ष के लोग घर वापस आ गए और 24 मई को आने वाली बारात की सभी तैयारियां पूरी करने में जुट गए, इस बीच लड़के पक्ष की ओर से लड़की पक्ष को बताया गया कि तिलक में दी गई मोटरसाइकिल और बीस हजार की नगदी सहित रात में लड़का अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया है. बस इतना सुनते ही लड़की पक्ष के लोगों के होश उड़ गए.

लड़के के घर पहुंचे लड़की पक्ष के लोग

खबर सुनते ही लड़की के घर वालों ने लड़के के घर दस्तक दे दी और जमकर हंगामा किया. लड़की पक्ष के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें:पति कर रहा था दूसरी शादी, मंडप में पहुंची पत्नी ने जमकर किया हंगामा

Last Updated : May 25, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details