पीलीभीतः जिले में प्रधानी के चुनाव से चल रही रंजिश गैंगवार के रूप में बदल गई. बीच हाईवे पर ही दो पक्षों के बीच खुलेआम मारपीट हुई. दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया. घटना के दौरान करीब 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया है. दोनों पक्षों के 32 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के बुझिया गांव के रहने वाले अवतार सिंह अपने साथी गुरमुख सिंह बुद्धू सिंह पूरनपुर इलाके के एक मैरिज हॉल में गुरुवार देर रात शादी समारोह में शामिल होने आए थे. आरोप है कि घर वापसी के दौरान पूर्व प्रधान चेन्नई सिंह, हरदीप सिंह, अमरदीप सिंह, हरजिंदर सिंह अपने अज्ञात साथियों के साथ पूरनपुर थाना क्षेत्र के सिरसा चौराहे पर पहुंचे और कार सवार लोगों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी.