उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में फसल की रखवाली करने गए किसान की पीट-पीटकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत के हजारा इलाके में खेत की रखवाली करने गए किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हो पाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीलीभीत में किसान की हत्या कर दी गई.
पीलीभीत में किसान की हत्या कर दी गई.

By

Published : May 15, 2023, 5:23 PM IST

पीलीभीत :जिले के हजारा थाना क्षेत्र में फसल की रखवाली करने गए एक किसान की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. सोमवार को किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में खेत में पहुंचे. इस दौरान उन्हें घटना की जानकारी हो पाई. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हत्या किसने और किस वजह से की, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.

घटना पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के बाजार घाट गांव की बताई जा रही है. थानाध्यक्ष हजारा मनोज मिश्रा का कहना है कि गांव के रहने वाले गुरमुख सिंह का 45 वर्षीय पुत्र हरदेव सिंह रविवार देर रात घर से खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने की बात कहकर घर से निकला था. सोमवार की सुबह देर तक जब हरदेव सिंह खेत से घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी तलाश में खेत पर पहुंचे. इस दौरान हरदेव सिंह का खून से लथपथ शव देख उनके होश उड़ गए. हरदेव सिंह की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. परिवार के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई.

थानाध्यक्ष हजारा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. हरदेव सिंह की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें :पीलीभीत में किशोरी के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप, ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details