उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में ट्रांसपोर्टर की दबंगई, अधिशासी अधिकारी को बनाया बंधक

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में प्रतिबंधित पॉलीथीन को जब्त करने पहुंची नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को टीम सहित ट्रांसपोर्टर ने बंधक बना लिया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को छुड़वाया.

ट्रांसपोर्टर की दबंगई
ट्रांसपोर्टर की दबंगई

By

Published : Jul 15, 2020, 8:03 PM IST

पीलीभीत: जिले के सदर तहसील इलाके में एक ट्रांसपोर्टर की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल ट्रांसपोर्टर ने दबंगई दिखाते हुए पॉलिथीन को लेकर छापा मारने गई नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा को बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा को पूरे दलबल के साथ छुड़वाया.

जानकारी देतीं अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा.

दरअसल पीलीभीत शहर के बीचोबीच बने विक्रम ट्रांसपोर्ट में भारी मात्रा में पॉलीथीन होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा पहुंची थी. इस दौरान कार्रवाई से बौखलाए विक्रम ट्रांसपोर्ट के मालिक ने पहले आनाकानी की. वहीं बाद में दबंगई करते हुए विक्रम ट्रांसपोर्टर ने मेन गेट बंद कर अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा समेत पूरे दलबल को बंधक बना लिया.

दबंग ट्रांसपोर्ट के इस कारनामे के बाद अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा ने संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा को पूरे दलबल के साथ छुड़वाया. मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान विक्रम ट्रांसपोर्टर के पास से 60 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है.

घटना की जानकारी देते हुए नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन होने की सूचना पाकर यहां छापा मारने पहुंची थीं. कार्रवाई के दौरान विक्रम ट्रांसपोर्ट के मालिक ने बाहर से गेट बंद कर लिया. वहीं पुलिस को बुलाने के बाद ही उसने गेट खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details