पीलीभीत: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों की फरियाद सुन रहे डीएम - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से मिल रहे जिलाधिकारी
पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए फरियादियों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं. साथ ही फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद ऑनलाइन ही समस्या का निस्तारण कर रहे हैं.
पीलीभीत:जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर वर्चुअल माध्यमों से लोगों की फरियाद सुन रहे हैं कर रहे हैं. जिसमें आने वाले फरियादियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बात कर रहे हैं और ऑनलाइन ही समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं.
कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए एक नया तरीका निकाला है. जिसमें जिलाधिकारी फरियादियों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिकायत सुनकर फरियादियों की ऑनलाइन समस्याओं का ही निस्तारण कर रहे हैं
जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही लगाया गया सिस्टम
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से मिलने आ रहे हैं फरियादी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही कुर्सी पर बैठ जाते हैं. जिसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यालय के अंदर बैठे जिलाधिकारी से बात करते है और अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखते हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी ऑनलाइन ही समस्याओं का निस्तारण करते हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी जनपद के सभी अधिकारियों के साथ-साथ पत्रकारों से भी वर्चुअल बात कर रहे हैं.