पीलीभीत: जिले में देवा नदी के ऊपर स्थित रेलवे पुल से युवक का शव लटकता देखे जाने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मीरापुर गांव के अंतर्गत बहने वाली देवा नदी के ऊपर स्थित रेलवे के पुल से एक युवक का शव लटकता देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली और सुनगढ़ी थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बैग से बरामद हुई शराब
मृतक की पहचान तुलाराम मोहल्ले के रहने वाले शिव ओम श्रीवास्तव के रूप में हुई है. पुलिस को मृतक के शव के पास से एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें सिगरेट माचिस, शराब समेत अन्य चीजें बरामद हुई है. शव की तलाशी के दौरान युवक की जेब से आधार कार्ड भी बरामद हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने शव की शिनाख्त की है. शिनाख्त के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को पूरे मामले की सूचना भिजवा दी है.