उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गए युवक का गाजीपुर में मिला शव

कुछ दिन पहले दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने गए सिख युवक का शव यूपी के गाजीपुर से बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है.

युवक का पीलीभीत में मिला शव
युवक का पीलीभीत में मिला शव

By

Published : Feb 3, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 11:50 AM IST

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर क्षेत्र से कुछ दिन पहले दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने गया सिख युवक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद 1 फरवरी को उसका शव गाजीपुर थाना क्षेत्र में क्षत विक्षत हालत में मिला. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक युवक को किसी वाहन ने बुरी तरह से कुचल दिया है.

जानें पूरा मामला
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव बारीबुझिया का रहने वाला बलजिंदर सिंह (32) अपने कुछ साथियों के साथ कार से 22 जनवरी की रात को गाजीपुर बॉर्डर पर 26 जनवरी को होने वाले किसान आंदोलन में शामिल होने गया था. जिसके बाद दूसरे ही दिन 23 जनवरी को वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. उसके साथ में गए लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. उसके साथ गए कुछ लोग पुलिस द्वारा उसे पकड़ने की आशंका जता रहे थे. इसको लेकर आसपास के थानों में खोजबीन भी की गई, लेकिन उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. 30 जनवरी को कुछ और लोग उसकी तलाश में दिल्ली गए, लेकिन वहां भी वह नहीं मिला.

क्षत विक्षत हालत में मिला शव
मंगलवार सुबह सूचना मिली कि गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में मिला है. सूचना मिलते ही उसके साथ गए लोगों ने उसकी शिनाख्त कर परिवार को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक युवक का शव एक फरवरी को गाजीपुर थान क्षेत्र में मिला था. जिसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन गाजीपुर से शव लेकर पूरनपुर रवाना हो गए. पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि हादसे में बलजिंदर की मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details