पीलीभीतःजनपद में मलेशिया से वापस आए युवक में प्रथम दृष्टया कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मलेशिया से वापस आए युवक का सैंपल लेकर लखनऊ केजीएमयू भेज दिया गया है. फिलहाल अभी डॉक्टर इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
पीलीभीत: मलेशिया से आया युवक कोरोना संदिग्ध, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
यूपी के पीलीभीत में मलेशिया से एक युवक वापस आया है. युवक के वापस आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
मलेशिया से आया युवक कोरोना संदिग्ध.
बताया जा रहा है कि यह युवक 2 दिन पहले मलेशिया से अपने घर मझोला वापस आया था. 2 दिन से लगातार इसको छींक और खांसी आ रही थी. इसके बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग में सैंपल को केजीएमयू लखनऊ भेज दिया है. वहीं युवक को स्वास्थ विभाग की टीम की निगरानी में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.