पीलीभीत : पूरनपुर थाना क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. यहां पुलिस महकमे की शह पर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर देर रात बालाओं को बुलाकर जमकर अश्लील डांस किया गया. साथ ही बालाओं पर जमकर नोट की बारिश भी की गई.
मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर पूरनपुर कोतवाली से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर खमरिया पट्टी पर देर रात एक पार्टी हुई. इसमें बालाओं को बुलाकर अश्लील डांस कराया गया. इतना ही नहीं बालाओं पर जमकर नोट भी बरसाए गए.