उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: अनियंत्रित होकर मासूम पर पलटी डायल 100, दर्दनाक मौत - पीलीभीत समाचार

पीलीभीत में शराब के नशे में धुत होकर डायल 100 से जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे गाड़ी के नीचे दबने से एक मासूम की मौत हो गई.

मासूम के शव के पास बैठे परिजन.

By

Published : Jul 2, 2019, 1:38 PM IST

पीलीभीत:शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव में एक बच्चे ऊपर अनियंत्रित होकर डायल-100 पलट गई, जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई. गाड़ी में मौजूद दो पुलिसकर्मी समेत दो आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों पुलिसकर्मियों और आरोपियों को हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया, वहीं घटनास्थल पर मृत बच्ची के परिजनों समेत ग्रामीणों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

दोनों पुलिसकर्मियों ने पी रखी थी शराब

  • डायल-100 से दो पुलिसकर्मी सुबह छह बजे के करीब दो आरोपियों को पकड़ने के लिए गए थे.
  • डायल-100 के दोनों पुलिसकर्मियों ने जमकर शराब पी रखी थी.
  • आरोपियों को पकड़कर वापस कोतवाली लौटते समय चंदोई गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई.
  • अनियंत्रित गाड़ी सड़क के किनारे पेड़ के नीचे आम बिन रहे नौ वर्षीय बच्चे फरमान के ऊपर पलट गई.
  • मौके पर ही फरमान की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में मौजूद दोनों पुलिसकर्मी और आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों सभी की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया.
  • फरमान की मौत से गुस्साए परिजनों ने चंदोई गांव में रोड जामकर जमकर हंगामा काटा.
  • एसपी मनोज कुमार सोनकर, एडीएम अतुल सिंह समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
  • अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

डायल-100 से दो पुलिसकर्मी आरोपियों को पकड़ने गए थे. वापस आते समय गाड़ी तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और पेड़ के नीचे आम बिन रहे बच्चे के ऊपर पलट गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मी और आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है. मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि पुलिसकर्मी शराब पिए हुए थे. इसकी भी जांच कराई जा रही है.
-मनोज कुमार सोनकर, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details