पीलीभीतः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि पदों पर मतदान 26 अप्रैल को है. इसको लेकर डीएम-एसपी ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे, कि कोई भी संभावित प्रत्याशी बिना अनुमति, रैली, जुलूस या फिर प्रचार प्रसार को भीड़ नहीं जुटाएगा. साथ ही प्रचार सामग्री लगवाने के लिए भी प्रशासन से अनुुमति लेगा. इसकी निगरानी भी कराई जाएगी.
केसरपुर गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद उमर खां पिछले कार्यकाल में प्रधान रहे. इस बार संभावित प्रत्याशी के तौर पर चुनावी तैयारी कर रहे हैं. वह अपने समर्थकों के साथ बिना अनुमति वोट मांग रहे थे. आरोप है कि उनके द्वारा कोविड नियमों का भी पालन नहीं किया गया था. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही उन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया.