उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: बीजेपी विधायक पर दो करोड़ के घोटाले का आरोप - बीजेपी विधायक पर घोटाले का आरोप

यूपी के पीलीभीत जिले के बीजेपी विधायक पर पैसों की बंदरबांट का आरोप लगा है. बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता ने उन पर दो करोड़ रुपयों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान
बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान

By

Published : Dec 29, 2020, 11:18 AM IST

पीलीभीत:जिले के पूरनपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पूरनपुर से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान पर उनके ही कार्यकर्ता ने उन पर विधायक निधि के दो करोड़ रुपयों में गोलमाल कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ने विधायक के पुत्र पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत स्वतंत्र देव सिंह और जिलाधिकारी पुलकित खरे से की है.

जानकारी देते शिकायतकर्ता

जानिए पूरा मामला

बीजेपी कार्यकर्ता हरिबाबू पासवान ने पूरनपुर के बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पहले विधायक निधि के दो करोड़ रुपये अधिकारियों को दबंगई दिखाते हुए ग्रामीण विकास अधिकरण ( आरईस ) से ट्रांसफर कर पूरनपुर ब्लाक ले गए. आरोप है कि आरईएस में ई टेंडर होने के कारण टेंडर मैनेज नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते पैसा ब्लॉक ले जाया गया.

दो करोड़ रुपए का कुछ इस तरह हुआ बंदरबांट

आरोप है कि ई टेंडर की वजह से टेंडर मैनेज नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते विधायक बाबूराम पासवान के चहेते लोगों को टेंडर नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते दो करोड़ रुपये को ब्लॉक में ले जाया गया, जहां पर मैनुअल टेंडर करवाकर अपने चहेतों को टेंडर देकर करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया गया. भारी भरकम धनराशि दो करोड़ रुपये लगने के बावजूद पूरनपुर विधानसभा में किसी भी तरह का कोई काम नहीं किया गया.

विधायक के पुत्र ऋतुराज पासवान पर गंभीर आरोप

आरोप यह भी है कि दो करोड़ रुपये के बंदरबांट में विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान का भी बड़ा हाथ है. शिकायत कर्ता हरी बाबू पासवान ने आरोप लगाया कि विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान द्वारा टेंडर मैनेज किए गए. अधिकारियों के बजाय खुद विधायक पुत्र ने जिन तीन फर्मों को काम दिए, उनमें अघोषित तौर पर खुद पाटनर हैं. विधायक पुत्र पर अवैध खनन करने के साथ-साथ, कई जमीन पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details