उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: पीलीभीत में भाजपा-सपा ने घोषित किया उम्मीदवार

पीलीभीत (Pilibhit) में लंबी कवायद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (District Panchayat President Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपना बहुमत साबित करने में जुटे हैं.

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

By

Published : Jun 25, 2021, 2:27 PM IST

पीलीभीत :जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (District Panchayat President Chunav) के लिए पीलीभीत (Pilibhit) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी हैं. भाजपा ने जाट सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले गुरु भाग सिंह की पत्नी डॉ. दलजीत कौर (Dr. Daljeet Kaur) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं भाजपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले जयभद्र उर्फ स्वामी प्रवक्ता नंद को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट OBC वर्ग के लिए आरक्षित है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 (Panchayat Chunav 2021) के बाद पीलीभीत में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 26 जून 2021 को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना है. वहीं भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जिले में पंचायत अध्यक्ष पद के लिए स्वामी प्रवक्ता नंद और डॉ. दलजीत कौर के बीच मुकाबला होना है. अब जिले में दोनों ही प्रत्याशी अपना बहुमत साबित करने में जुटे हैं.

26 जून को होगा नामांकन

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए 26 जून को नामांकन प्रक्रिया संपन्न होनी है. सपा और भाजपा के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया को पूरी करने में जुटे हैं. इसके साथ ही बहुमत साबित करने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं.

OBC के आरक्षित है अध्यक्ष पद की सीट

पीलीभीत जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग सीट (OBC) के लिए आरक्षित की गई है. पिछले जिला पंचायत के अध्यक्ष पद वर्ष 2010 में ओबीसी महिला सीट रही थी, जिसके बाद अब फिर से अन्य पिछड़ा वर्ग को मौका मिला है. वर्ष 2010 की सीट ओबीसी की महिला की थी, लेकिन ओबीसी में महिला और पुरुष दोंनों की है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद का भले ही आरक्षण तय हो गया है, पर पूरा चुनावी फोकस जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण पर है. सदस्यों का आरक्षण तय होना पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रवक्ता नंद को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने गुरु भाग सिंह की पत्नी डॉ. दलजीत कौर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

प्रवक्ता नंद का सपा में जाना भाजपा के लिए चुनौती

नामांकन से एक दिन पहले भाजपा को पीलीभीत में बड़ा झटका लगा है. टिकट ना मिलने से बौखलाए स्वामी प्रवक्ता नंद ने भाजपा को छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण किए और सपा ने उनको अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. इस पूरी रणनीति को भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : भाजपा और सपा ने घोषित किया उम्मीदवार, दोनों पार्टियों ने 'गौतम' पर लगाया दांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details