उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: छेड़छाड़ के आरोपी मनचलों की हुई पिटाई, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बार फिर छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. हालांकि इस बार मनचले युवको को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मारपीट का किसी न वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत.

By

Published : Jul 29, 2019, 1:39 PM IST

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में बरेली से कोचिंग पड़कर आ रही छात्रा के साथ बाइक सवार मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. लड़की के शोर मचाने पर लोगों ने एक मनचले को पकड़कर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.

मामले की जानकारी देते प्रवीण मलिक क्षेत्राधिकारी

क्या है पूरा मामला-

  • मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर का है.
  • शनिवार की शाम छात्रा बरेली से कोचिंग पढ़ कर घर वापस आ रही थी.
  • उसी दौरान सड़क के किनारे खड़े दो बाइक सवार मनचलों ने छात्रा पर अभद्र टिप्पणी की.
  • छात्रा के कुछ न बोलने पर मनचलों ने छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ शुरू कर दी.
  • छात्रा के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने एक मनचले को पकड़ जमकर पिटाई दी.
  • जबकि दूसरा मनचला मौके से फरार हो गया.
  • घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और एक पत्रकार महोदय की सहायता से हम तक भी पहुंचा था. जिस पर तहकीकात की गई तो पता चला छात्रा शहर के एक बैंक मैनेजर की बेटी है थाने में आकर बैंक मैनेजर ने मनचलों के खिलाफ तहरीर दे दी है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-प्रवीण मलिक, क्षेत्राधिकारी, बीसलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details