पीलीभीत: जिले में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. दरअसल मांस की दुकान पर छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के पठानी मस्जिद के पास एक मांस व्यापारी दुकान खोल कर चोरी छुपे मांस बेच रहा था. जिसकी सूचना पर पीलीभीत शहर कोतवाली की पुलिस छापेमारी करने गई, जिस पर विशेष समुदाय के पांच लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा.