उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेमराज वर्मा के समर्थन में वोट मांगने पीलीभीत पहुंचेंगे अखिलेश यादव - ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज

शुक्रवार के दिन 11:30 पर अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से पीलीभीत के ड्रमंड राजकीय कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे. जहां पर अखिलेश यादव गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे.

कल पीलीभीत आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : Apr 11, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 8:10 PM IST

पीलीभीत: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी सभाओं के लिए जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं. उन प्रत्याशियों के समर्थन में उनके ही पार्टी के स्टार प्रचारक उनके क्षेत्र में जाकर जनसभाएं और चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कल पीलीभीत में अखिलेश यादव गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में वोट मांगने पीलीभीत पहुंचेंगे.

कल पीलीभीत आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव


जिले में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा, सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में जनसभा करने के लिए अखिलेश यादव कल 12 अप्रैल को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत पहुंचेगे. उनके कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं.


कल 11:30 पर अखिलेश यादव पीलीभीत पहुंचेंगे. जहां पर वह गठबंधन के सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा कर लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.


अखिलेश यादव के आगमन को लेकर सपा बसपा और रालोद के समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको बता दें अखिलेश यादव के आगमन को लेकर समाजवादी पार्टी और बसपा पार्टी की तरफ से कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस चुनावी जनसभा में लाखों की संख्या में समर्थक आने की आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Apr 11, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details