पीलीभीत:जनपद में विधवा महिला को प्रेम जाल में फंसा कर शादी रचाने और फिर महिला के बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महिला ने पुलिस अधिकारियों के ऑफिस के कई चक्कर लगाए. इसके बाद आखिरकार आरोपी को बीसलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक इलाके की रहने वाली महिला का आरोप है कि 22 दिसंबर को बीसलपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें कहा था कि उसके पति की मौत के बाद वह बरेली में स्थित अपनी जमीन की देखरेख के लिए बरेली आती जाती रहती थी. इस दौरान बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहन स्वरूप नाम के व्यक्ति से उसकी जान पहचान हो गई. मोहन स्वरूप ने उसे प्रेम प्रसंग में फंसा कर उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली. शिकायतकर्ता महिला की मानें तो कोर्ट मैरिज करने से पहले आरोपी शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे. इसके बाद भी आरोपी ने उसे गुमराह करते हुए शादी कर ली.
प्रकृतिक संबंध बनाने और ठगी का भी आरोप
महिला का आरोप है कि कोर्ट मैरिज के बाद आरोपी ने कई बार शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए. विरोध करने पर उसके बच्चों को मारने की धमकी भी दी थी. इतना ही नहीं महिला ने बताया कि आरोपी ने अपनी पकड़ सचिवालय में होने का दावा करते हुए उसकी की जमीन बिकवा दी और बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर आरोपी टालमटोल करने लगा.
ईदगाह चौराहे से पकड़ा गया आरोपी
पूरे मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर दिसंबर माह में आरोपी के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया था. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी. महिला बीते कुछ दिनों से लगातार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रही थी. जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को बीसलपुर कस्बे के ईदगाह चौराहे से आरोपी मोहन स्वरूप को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष बीसलपुर प्रवीण कुमार ने बताया आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Pilibhit News: थाने के माल खाने से गायब हुई अष्टधातु की मूर्ति, दोषी पुलिसकर्मियों पर FIR