उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद के फर्जीवाड़े को दबाने के लिए 49 धान क्रय केंद्र बंद करने का आरोप...पढ़िए पूरी खबर - यूपीएसएस की खबर

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने पीलीभीत में धान खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. कहा है कि फर्जीवाड़े को दबाने के लिए 49 धान क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है.

धान खरीद
धान खरीद

By

Published : Dec 10, 2021, 10:22 PM IST

पीलीभीतः भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने पीलीभीत में धान खरीद में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. संगठन के मुताबिक यूपीएसएस के जिले में संचालित 49 धान क्रय केंद्रों को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है. आरोप है कि ऐसा फर्जीवाड़े को दबाने के लिए किया गया है.



दरअसल पीलीभीत जिले में संचालित यूपीएसएस के कई सेंटरों पर गैर जनपदों के किसानों के नाम से बड़े पैमाने पर धान खरीद हुई थी. किसान नेताओं का आरोप है कि यूपी एसएस के सेंटरों पर गैर जनपद के किसानों का धान नहीं खरीदा गया बल्कि कागजों में खरीद दिखाकर राइस मिल में रखा स्टॉप कागजों में तोल दिया गया.

किसान नेता ने यह आरोप लगाया.
पीलीभीत के डिप्टी आरएमओ ज्ञान चंद्र वर्मा ने बताया कि यूपीएसएस द्वारा खरीदे गए धान का भुगतान समय पर नहीं किया गया है. करोड़ों रुपए का भुगतान अभी भी संस्था पर बकाया है. ऐसे में भुगतान पुराना होने तक जिले में संचालित यूपीएसएस के सेंटरों को खरीद ना करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि



भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष स्वराज सिंह ने पूरे मामले पर कहा कि जिले में जब किसानों के पास धान था तो तमाम बहाने बनाकर उन्हें केंद्र से वापस लौटाया जा रहा था. फर्जीवाड़ा करते हुए यूपीएसएस के क्रय केंद्रों पर फर्जी धान खरीद को अंजाम दिया गया गैर जनपदों के किसानों के नाम से धान खरीदा गया. जब इस पूरे मामले में आवाज उठाई गई तो कार्रवाई से बचने के लिए अधिकतर सेंटरों को बंद किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details