उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, 15 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया शव - मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने प्रेस-प्रसंग के चलते रिश्तेदार की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक जिस युवती से प्रेम करता था, उसी युवती से आरोपी युवक भी प्यार करता है. इसी को लेकर उसकी हत्या कर दी.

etv bharat
फाइल फोटो.

By

Published : Dec 9, 2019, 8:37 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के तितावी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल, दो दिसंबर को आरोपी युवक ने पहले शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को 15 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या.

क्या है मामला

  • तितावी थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर से गायब अनुज नाम के युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
  • परिजनों के अनुसार, काफी तलाश के बाद भी अनुज का पता नहीं चला.
  • पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की तो मामला प्रेम-प्रसंग का सामने आया.
  • पुलिस ने युवक के ही रिश्तेदार सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.
  • पूछताछ में पता चला कि उसने अनुज की 2 दिसंबर को ही गला दबाकर हत्या कर दी थी.
  • शव को रेलवे ट्रैक के पास जेसीबी से करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया था.

इसे भी पढ़ें-चंदौली डीएम के नाम दर्ज जमीन की फसल काट ले गए दबंग

आरोपी सौरभ ने पूछताछ में बताया कि अनुज जिस युवती से प्रेम करता था, उसी से वह भी प्रेम करता था. वह युवती किसी अन्य से प्रेम न करे, इसलिए उसने अनुज को बुलाकर पहले शराब पिलाई और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details