उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, 37 दुर्लभ कछुवे और 2 अजगर बरामद - कछुआ

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने वन्य जीवों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाजार में इनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

वन्य जीव तस्कर गिरफ़्तार
वन्य जीव तस्कर गिरफ़्तार

By

Published : May 20, 2021, 12:10 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद की भोपा पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर शुक्रताल के खाद्दर क्षेत्र से दो वन्य जीवों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 37 दुर्लभ कछुवे और 2 अजगर बरामद किये हैं. बाजार में इनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंं:दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव और फायरिंग, 16 गिरफ्तार


पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

आपको बता दें कि जनपद के इस खाद्दर क्षेत्र के जंगल से पहले भी पुलिस कई बार वन्य जीवों की तस्करी करने के विभिन्न आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके बावजूद यहां के जंगल से वन्य जीवों की तस्करी लगातार जारी है. इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद इन दुर्लभ जीवों को खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details