उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: कार की टक्कर से स्कूटी सवार 4 फीट उछलकर गिरा, अस्पताल में हुई मौत - Viral video of accident

मुजफ्फरनगर में एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार स्कूटी सवार को टक्कर मारती है, जिससे युवक कई फीट ऊपर उछल जाता है. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

दुर्घटना का वायरल वीडियो
दुर्घटना का वायरल वीडियो

By

Published : Jul 18, 2023, 9:07 PM IST

दुर्घटना का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी क्षेत्र के बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार व्यक्ति लगभग चार फीट ऊपर ऊछलकर कार के ऊपर गिर गया. इसके बाद कार से फिलसते हुए नीचे सड़क पर गिर गया. इसके बाद कार सवार रुकता नहीं है, वह तभी मौके से फरार हो जाता है. वहीं, घटनास्थल पर आसपास मौजदू लोगों ने गंभीर घायल स्कूटी सवार को उठाकर हायर सेंटर मेरठ ले गए. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है.

इस दुर्घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खाली रोड पर एक पुलिसकर्मी जा रहा है. वहीं, एक कार भी गुजरती है. जिसके बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार रोड पार कर रहा होता है, तभी सामने से आ रही कार स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारता है. जिससे स्कूटी पर सवार युवक चार फीट ऊंचा उछल जाता है और कार के ऊपर गिरता है. इसके बाद कार से सरकता हुआ युवक नीचे सड़क पर गिर जाता है. जिसके बाद कार चालक आनन-फानन में मौके से फरार हो जाता है.

मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी से उसका भाई मुरसलीन अपने गांव भूराहेड़ी जा रहा था. जैसे ही मुरसलीन पुरकाजी बाईपास पर पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने उसकी स्कूटी में तेज टक्कर मार दी. इस हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. मेरठ में इलाज के दौरान मुरसलीन की मौत हो गई. सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि नसीम की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस जांच कर कार चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details