मुजफ्फरनगरःदो दिवसीय दौरे पर बुधवार को पहुंचे नगर विकास शहरी समग्र विकास और नगरीय रोजगार गरीब उन्मूलन मंत्री आशुतोषटंडन ने जिले को 24 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान जिले की 188 परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
मुजफ्फरनगर को मिली 24 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - muzaffarnagar news
दो दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंचे नगर विकास शहरी समग्र विकास व नगरीय रोजगार गरीब उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने 188 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जिला पंचायत सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मंत्री ने 2017 के बाद से योगी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान करते हुए उत्तर प्रदेश में हुए कामों को जनता के बीच रखा. उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 7 साल से देश में व साढे चार साल से प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर नगर निकाय जो प्रस्ताव बनाकर देगा उस पर अमल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के विकास के लिए सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के दर्जनों लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित भी किया.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि वह मुजफ्फरनगर की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है, इसमें अभी सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास करने से ही मुजफ्फरनगर स्वच्छता में अव्वल नम्बर पर आ सकता है. वहीं नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी सरकार का जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार का कोई मामला सामने आता है तो उस पर सख्त से सख्त कठोर कार्रवाई होगी.
TAGGED:
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन