मुजफ्फरनगर: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर दो बाइकों पर सवार चार युवक आपस में रेस लगा रहे थे. तेज रफ्तार एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है. हलांकि अभी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
ट्रक से टकराई बाइक, दो युवक घायल - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के मुजफ्फरनगर में चार युवक दो बाइकों पर सवार होकर बाइक की रेस लगा रहे थे. इस दौरान एक बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए.
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा
पूरा मामला एनएच-58 का है. यहां पर दो बाइकों पर सवार चार युवक आपस में बाइक रेस कर रहे थे. रेस करने के दौरान एक बाइक अनियंत्रित होकर रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए. दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.