मुजफ्फरनगर : थाना मीरापुर पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान कुतुबपुर झाल से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी किए गए रुपये बरामद हुए हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपी घरों में घुसकर चोरी करते थे.
दो शातिर चोर गिरफ्तार, कैश बरामद - थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से चोरी के रुपये मिले हैं.
पुलिस की गिरफ्त में चोर.
ये आरोपी पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों की पहचान रवि निवासी ग्राम कैथोडा थाना मीरापुर और मुस्तकीम निवासी ग्राम पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं. देर रात घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.