मुजफ्फरनगरः मंगलवार को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में नल विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को से वार्ता की लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है. बड़ा बाजार स्थित वर्षों पुराना नल उखाड़ने पर हंगामा हो गया. व्यापारियों ने नल को पुनः लगाने की मांग करते हुए धरना देकर बाजार को बंद कर दिया. मामला बिगड़ता देख पुलिस उपाधीक्षक व तहसीलदार ने बाजार में डेरा डाल दिया है. पुलिस ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ गए.
दरअसल मामला है कि बड़ा बाजार में ठाकुरद्वारा स्थित वर्षों पुराना नल लगा हुआ था. इस नल से ठाकुरद्वारा में होने वाली श्रीराम कथा का रामलीला के आयोजक व दर्शक पानी का लाभ उठाते थे. गत दिनों नगर पालिका की टीम ने एसडीएम के निर्देश पर नल को उखाड़ दिया. इसको लेकर बाजार में रोष पनप गया.
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की जनसभा में टूटा सुरक्षा घेरा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें