उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़

यूपी के मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक गाड़ी, एक तमंचा, चार कारतूस और 3 पशु बरामद किए गए हैं.

etv bharat
मुठभेड़ के बाद गो तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Feb 8, 2020, 1:02 AM IST

मुजफ्फरनगरःमीरापुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक गो तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे तस्कर को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक गाड़ी, एक तमंचा, चार कारतूस और 3 पशु बरामद किए हैं. घायल बदमाश पर लूट और गोकशी के 15 केस दर्ज है. पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर गिरफ्तार.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

  • मामला जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के कासमपुर खोला गांव के जंगलों का है.
  • मीरापुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
  • पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जंगलों में घेराबंदी की.
  • घेराबंदी के बाद मुठभेड़ में शातिर गोकश भूरा के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
  • गोकश का एक साथी अमित फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के 15 मुकदमे दर्ज
आपको बता दें कि घायल बदमाश इकराम उर्फ भूरा के खिलाफ मुजफ्फरनगर में लूट, गोकशी और हत्या के प्रयास के 15 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. पकड़े गए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details