मुजफ्फरनगरःमीरापुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक गो तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे तस्कर को पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिफ्तार किया. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक गाड़ी, एक तमंचा, चार कारतूस और 3 पशु बरामद किए हैं. घायल बदमाश पर लूट और गोकशी के 15 केस दर्ज है. पुलिस ने घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
- मामला जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के कासमपुर खोला गांव के जंगलों का है.
- मीरापुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जंगलों में घेराबंदी की.
- घेराबंदी के बाद मुठभेड़ में शातिर गोकश भूरा के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
- गोकश का एक साथी अमित फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार किया.