उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद के बाद छात्रों ने की फायरिंग, एक युवक घायल - क्रिकेट मैच को लेकर विवाद

मुजफ्फरनगर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई. जब क्रिकेट के खेल में छात्रों के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों में गोली तक चल गई. जिसमें एक युवक घायल हो गया.

muzaffarnagar
छात्र को मारी गोली

By

Published : Mar 9, 2021, 8:01 PM IST

मुजफ्फरनगरःजिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई. जब क्रिकेट के खेल में छात्रों के दो पक्षों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों में गोली तक चल गई. जिसमें एक युवक मनीष घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामूली बात पर छात्र को मारी गोली

मामूली विवाद में फायरिंग
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महामना मालवीय कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहे एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मनीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल छात्र खतरे से बाहर बताया जा रहा है. क्रिकेट खेल रहे छात्र हर्षित ने बताया की वो दूसरे छात्रों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. जहां पर अचानक बाहर से भी युवक पहुंचे और विवाद करना शुरू कर दिया. जब बाकी छात्रों ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो युवक ने फायरिंग कर दी. जिसमें उसके भाई को गोली लग गई.

पुराने विवाद को लेकर चली गोली
गोविन्द बालियान, अभय अहलावत, गौरी, सागर तोमर और देवराज चौधरी के बीच पुरानी बात को लेकर आपस में झगड़ा हुआ. बताया जा रहा है ये लोग डीएवी कॉलेज के छात्र नेता हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि खेल-खेल में कुछ युवकों में झगड़ा हुआ है. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. घायल युवक ने तीन लोगों के नाम बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details