उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, सदमे में परिवार - नई मंडी कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कक्षा 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र के आत्महत्या करने से परिवार में सदमे है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.

etv bharat
छात्र ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

By

Published : Feb 4, 2020, 8:34 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में 10वीं कक्षा के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के दौरान छात्र घर में अकेला था और उसके परिजन घर से बाहर गए हुए थे. परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें छात्र का शव मिला, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

छात्र के इस कदम से परिवार सदमे में है.

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर का है.
  • यहां कक्षा 10वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची.
  • पुलिस ने छात्र के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वहीं इस मामले में मृतक छात्र के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा एसडी इण्टर कॉलेज में 10वीं कक्षा में पढता था. इस बारे में कुछ पता नहीं है. हम लोग बाहर गए थे. उसे कोई परशानी भी नहीं थी. हमारी लड़की ने फोन पर जानकारी दी तब हमें पता चला. एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: CAA के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details