मुजफ्फरनगर: किसान आंदोलन के चलते 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे के अपमान के मामले को लेकर समाजसेवी मनीष चौधरी तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. मनीष चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.
तिरंगे के अपमान पर 3 दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे समाजसेवी - किसान आंदोलन
किसान आंदोलन के चलते 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे के अपमान के मामले को लेकर मुजफ्फरनगर जिले में समाजसेवी मनीष चौधरी तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. मनीष चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.
दरअसल, किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान के मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी अपने साथियों संग तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
बता दें कि 26 जनवरी के दिन किसान आंदोलन के चलते दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा तीन दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया गया, जिसको आज क्रियान्वित करते हुए मनीष चौधरी अपने साथियों सहित तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.