उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस ने पैदल जा रहे मजदूरों को कुचला, 6 की मौत - मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बॉर्डर पर हादसा

सड़क हादसे में 6 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत
सड़क हादसे में 6 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत

By

Published : May 14, 2020, 8:31 AM IST

Updated : May 14, 2020, 1:20 PM IST

08:18 May 14

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बॉर्डर पर बुधवार रात 12 बजे हरियाणा से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचल दिया, जिससे 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में 6 प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत.

मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बॉर्डर पर बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. सहारनपुर की ओर से बिहार के गोपालगंज पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बस ने कुचला दिया, जिससे 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. 

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों की हालत गंभीर होने के बाद डाॅक्टरों ने सभी को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.   

दरअसल, बुधवार रात लगभग 12 बजे सहारनपुर की ओर से 11 प्रवासी मजदूर पैदल ही बिहार अपने घर जा रहे था. सभी हरियाणा में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे. पुलिस के अनुसार घलोली चेक पोस्ट व रोहाना टोल प्लाजा के बीच सहरानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने कई मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए. 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार मृतकों में 28 वर्षीय बिजेंद्र पुत्र श्याम निवासी बख्तियारपुर बिहार और 20 वर्षीय हर्ष निवासी बडौली गोपालगंज बिहार की शिनाख्त हो गई है, जबकि अन्य चार मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं हादसे में सुशील, नाथू सैनी, प्रमोद और पवन सैनी निवासी गोपालगंज बिहार और रामजी राय निवासी अलीपुर बिहार गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज मेरठ मेडिकल काॅलेज में चल रहा है. 

Last Updated : May 14, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details