मुजफ्फरनगर:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुजफ्फरनगर में रविवार को बीजेपी द्वारा एक जन जागरण गोष्ठी का आयोजित की गई. इसमें भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जनपदवासियों को CAA को लेकर जागरूक किया.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश और प्रदेश में बीजेपी द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुजफ्फरनगर के बैंक्वेट हॉल में रविवार को एक जन जागरण गोष्ठी की गई. इसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे. इस जन जागरण गोष्ठी कार्यक्रम को भाजपा के केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने संबोधित किया.