मुजफ्फरनगर:हरिद्वार से दिल्ली जाते हुए मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदूवादी फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने खुद की जान को खतरा बताया है. लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या की घटना को दहला देने वाली घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि हिंदूवादी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि चार राष्ट्रीय स्वयं सेवकों की हत्या मुर्शिदाबाद में हुई. उसके बाद कमलेश तिवारी की गला काटकर हत्या की गई. मेरठ में एक वकील की हत्या हुई. यह बहुत अफसोस की बात है, लेकिन यह उन कट्टर जिहादियों का जुनून है जो फतवे जारी करते हैं और उसी का परिणाम है कि लगातार हिंदूवादी लोगों की हत्या हो रही हैं.
आईएसआई ने दी धमकी
उन्होंने कहा मुझे भी धमकियां मिल रही हैं. आईएसआई ने भी धमकी दी है कि अगर मंदिर की बात करोगे तो बम से उड़ा दिया जाएगा. साध्वी प्राची ने कहा कि मेरे आश्रम पर 2 महीने पहले दो अज्ञात लोग आए, उन्होंने भी धमकी दी. सोशल मीडिया पर भी कासिम और आरिफ मेरा पता पूछते हैं ताकि वह मेरी हत्या कर सकें.
सुरक्षा के लिए मिलेंगी सीएम से
सुरक्षा के सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि अभी तक मेरी कोई सुरक्षा नहीं है. मैंने मांग की है. पत्र भी भेजे हैं. व्यक्तिगत रूप से भी मैं उत्तर प्रदेश के सीएम साहब से मिलूंगी, गवर्नर से मिलूंगी और रक्षा मंत्री से भी मिलूंगी.