मुजफ्फरनगर:अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली भाजपा नेता साध्वी प्राची ने बगदादी के मरने की खबर पर खुशी जाहिर की है. बुधवार को दिल्ली से देहरादून जाते समय साध्वी प्राची ने मुजफ्फरनगर हाइवे पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की मस्जिद और मदरसों में आतंकवाद पनप रहा है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए हिंदुस्तान के मस्जिदों और मदरसों की तलाशी होनी चाहिए.
आतंकवाद पर साध्वी प्राची का बयान. बगदादी की मौत की खबर पर जताई खुशी
साध्वी प्राची ने कहा कि अमेरिका ने जो कदम उठाया है, बगदादी को जो मार गिराया है. यह अच्छी खबर है. जिसने आईएसआई के लिए अपना जीवन लगाया था, आज वही खत्म हो गया तो मैं समझती हूं कि आईएसआई के जो एजेंट हिंदुस्तान में बैठे हैं उनका भी खात्मा जल्दी हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- सरदार पटेल की जयंती : गुजरात पहुंचे PM मोदी, मां से लिया आशीर्वाद
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोली साध्वी
साध्वी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, इन लोगों की देश के प्रति कोई भी श्रद्धा और सम्मान नहीं है. इसलिए वे जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध कर रहे हैं.
कमलेश तिवारी के हत्यारों को देनी चाहिए फांसी
कमलेश तिवारी के हत्यारे पकड़े गए हैं, इस सवाल पर साध्वी ने कहा जो आरोपी पकड़े गए हैं, वही असली हत्यारे होने चाहिए. कोई रेडी वाला या रिक्शा वाला नहीं होना चाहिए. उन हत्यारों को चौराहे पर फांसी देनी चाहिए, यह हमारी मांग है.
मस्जिदों और मदरसों की हो तलाशी
हिंदुस्तान की मस्जिदों और मदरसों में आतंकवाद पनप रहा है. आतंकवाद को खत्म करने के लिए हिंदुस्तान के मस्जिदों और मदरसों की तलाशी होनी चाहिए. जहां पर भी जरा सी भी गतिविधियां आतंकवाद में मिले तो वहां पर सख्ती से कार्रवाई हो तभी आतंकवाद का खात्मा हो सकता है.