उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर दिया धरना, टोल किया फ्री - रोहाना टोल प्लाजा पर धरना

यूपी के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोहाना टोल प्लाजा पर धरना दिया. भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट के नेतृत्व में किसानों ने धरना देते हुए टोल को फ्री करा दिया.

भाकियू कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर दिया धरना

By

Published : Oct 15, 2019, 11:17 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट के नेतृत्व में रोहाना टोल प्लाजा पर धरना देते हुए टोल को फ्री करा दिया. किसानों का कहना है कि हाईवे पर पुल आदि का निर्माण करते हुए ड्राइंग की अनदेखी की जा रही है. किसान अन्य किसानों के फर्जी बैनामे कराये जाने का भी आरोप लगा रहे हैं.

बातचीत करते भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत.

इसे भी पढ़ें-बलहा विधानसभा उपचुनाव: सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

भाकियू के कार्यकर्ताओं ने टोल को कराया फ्री

  • रोहाना में हाईवे पर बने टोल प्लाजा पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट किसानों के साथ धरने पर बैठ गए.
  • किसानों ने धरना देते हुए दोनों ओर का टोल फ्री करा दिया.
  • वाहन बिना टोल टैक्स दिये ही आगे की ओर जा रहे हैं.
  • जिससे टोल प्रबंधन को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
  • किसानों का आरोप है कि हाईवे पर बने फ्लाईओवर का निर्माण बीच में ही छोड़ दिया गया है.
  • जो जमीन अधिग्रहण की गई है उसका मुआवजा भी नहीं दिया गया है.
  • किसानों का कहना है कि जब तक जमीन का मुआवजा और फ्लाईओवर के निर्माण की बात साफ नहीं हो जाती तब तक टोल ऐसे ही फ्री रहेगा.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया
किसानों की जमीन का कुछ विवाद है. कुछ बैनामे किसानों के फर्जी करा लिए गए हैं. रोहाना पुल पर काम शुरू नहीं कर रहे. बताया जा रहा है कि यहां सिंगल पुल बनाया जा रहा है, जबकि यहां दो लेन का पुल बनना चाहिए. जब तक अधिकारी इसका पूरा स्पष्टीकरण नहीं देते तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. अधिकारी यहां पर आए और किसानों की समस्या को दूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details