उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बैंक मैनेजर के घर डकैती का प्रयास, विरोध करने पर पति-पत्नी पर किया हमला - मुजफ्फरनगर क्राइम खबर

मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र (New Mandi Kotwali area) की किरण सिटी कालोनी में रात को तीन बजे इंडियन बैंक मैनेजर के घर बदमाश घुस गए. हमले में बैंक मैनेजर सहित पत्नी घायल हो गए. शोर मचाने पर चोर भाग निकले. घायल बैंक मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
बैंक मैनेजर के घर डकैती

By

Published : Feb 3, 2022, 1:46 PM IST

मुजफ्फरनगर:नई मंडी कोतवाली क्षेत्र (New Mandi Kotwali area) के किरण सिटी कालोनी (Kiran City Colony) में रात तीन बजे इंडियन बैंक के मैनेजर के घर में ताला तोड़कर बदमाश घुसे और बैंक मेनेजर सहित पत्नी पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले. हमले में घायल मैनेजर को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

इंडियन बैंक नई मण्डी के मैनेजर अतिश कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ किरण सिटी कालोनी में रहते हैं. रात करीब 3:00 बजे पति-पत्नी दोनों सोए हुए थे.रात में बदमाश घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मैनेजर पर सोते हुए चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमला करने के बाद गला दबाने की. हंगामा और शोर मचाने पर बदमाश घर से बाहर भाग खड़ा हुआ बाहर जो उसके साथी खड़े थे वह भी उसके साथ फरार हो गए.

यह भी पढ़े:मालिक को बंधक बनाकर 200 भेड़-बकरियों को लूट ले गए बदमाश

चाकू के हमले में लहूलुहान मैनेजर को कॉलोनी के लोगों ने इवान हॉस्पिटल में भर्ती कराया व 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली. कोतवाली में घटना की तहरीर दिए जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. कॉलोनी के आसपास के नागरिकों का कहना है कॉलोनी में काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए न तो सीसीटीवी फुटेज चेक की है और ना ही कोई छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details