मुज्जफरनगरःदिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीसरा व्यक्ति जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है.
मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र सरदार सिंह अपनी कार में सवार होकर राजधानी देहरादून से आ रहे थे. कार में उनके साथ दिलशाद नाम के व्यक्ति के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसे मोटर मैकेनिक बताया जा रहा है. दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर खतौली कोतवाली क्षेत्र के भैंसी कट के समीप इनकी कार पहुंची पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने सत्येंद्र यादव एवं एक अन्य अज्ञात मोटर मैकेनिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दिलशाद का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शव पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है. प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह का कहना है कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दुर्घटना कर फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर वन वे ट्रैफिक होने के बावजूद हल्के और भारी वाहन चालक विपरीत दिशा में जमकर फर्राटा भरते हैं. तेल बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा में दौड़ाये जा रहे वाहनों की वजह से अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. एनएचएआई और पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए विपरीत दिशा में वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है. जिसके चलते हाईवे पर हर जगह उलटी दिशा में वाहन चलते देखे जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-Murder in Meerut : गला दबाकर महिला की हत्या, शव बाेरे में लेकर घूमता रहा आराेपी, घटना की जांच में जुटी पुलिस