उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर तक दौड़ेगी रेपिड ट्रेन, CM योगी की हरी झंडी

मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक रैपिड रेल के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने यूपी सरकार को पत्र भेजा था. रविवार को सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आदेश दे दिया गया है.

muzaffarnagar news
मुजफ्फरनगर तक दौड़ेगी रेपिड ट्रेन.

By

Published : Sep 13, 2020, 11:59 PM IST

मुजफ्फरनगर:सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उनके प्रयास से दिल्ली-मेरठ के बाद अब रैपिड रेल को मुजफ्फरनगर तक चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते सांसद संजीव बालियान .
मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान ने दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना को मुजफ्फरनगर तक कराए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसको उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की ओर से यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने पर अपनी सहमति की मुहर लगा दी है, जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने के आदेश जारी किए गए हैं.

सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का कहना है कि रैपिड रेल परियोजना पहले दिल्ली से मेरठ आ रही थी. तब मुजफ्फरनगर जनपद दिल्ली एनसीआर का हिस्सा नहीं था, लेकिन 2015 में मुजफ्फरनगर एनसीआर का हिस्सा बन चुका है. यदि केंद्र सरकार रैपिड रेल परियोजना का प्रस्ताव मान लेती है, तो उसके बाद मुजफ्फरनगर से दिल्ली का सफर मात्र डेढ़ घंटे में तय किया जा सकेगा. इस परियोजना को पूर्ण होने में 6 वर्षों का समय लगेगा. इससे मुजफ्फरनगर के लोगों की दिल्ली की यात्रा काफी सुलभ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details