मुजफ्फरनगर:सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उनके प्रयास से दिल्ली-मेरठ के बाद अब रैपिड रेल को मुजफ्फरनगर तक चलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
मुजफ्फरनगर तक दौड़ेगी रेपिड ट्रेन, CM योगी की हरी झंडी
मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक रैपिड रेल के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने यूपी सरकार को पत्र भेजा था. रविवार को सांसद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आदेश दे दिया गया है.
सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का कहना है कि रैपिड रेल परियोजना पहले दिल्ली से मेरठ आ रही थी. तब मुजफ्फरनगर जनपद दिल्ली एनसीआर का हिस्सा नहीं था, लेकिन 2015 में मुजफ्फरनगर एनसीआर का हिस्सा बन चुका है. यदि केंद्र सरकार रैपिड रेल परियोजना का प्रस्ताव मान लेती है, तो उसके बाद मुजफ्फरनगर से दिल्ली का सफर मात्र डेढ़ घंटे में तय किया जा सकेगा. इस परियोजना को पूर्ण होने में 6 वर्षों का समय लगेगा. इससे मुजफ्फरनगर के लोगों की दिल्ली की यात्रा काफी सुलभ हो जाएगी.