मुजफ्फरनगरःजनपद के कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इसके बाद जिलाधिकारी से समस्याओं के संबंध में जल्द से जल्द निर्णय ले जाने की बात कही. बता दें कि बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
किसान नेता ने कहा कि 2 शुगर मील मोरना और बुढ़ाना का भुगतान अभी तक नही किया गया. जबकि मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है की पैरई सत्र शुरू होने से पहले सभी का भुगतान कर दिया जाएगा. दूसरी समस्या बिजली विभाग की रही जिसके अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी डीएम कार्यालय में ही मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिजली में आ रही समस्याओं के संबंध में सरकार को अवगत कराएं. चाहे वो कम वोल्टेज हो या बिजली नहीं आ रही हो. बिजली तार या ट्रांसफॉर्म के लगाए जाने की बात हो. इस दौरान किसान नेता ने सोलर ऊर्जा के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सोलर ऊर्जा ट्यूबवेल लगाया जाना चाहिए.