मुजफ्फरनगर:जहां पूरा देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी की चपेट में आया हुआ है. वहीं पुलिस अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रही है. इसी कड़ी में एक पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन के दौरान अपने फर्ज और डयूटी के लिए अपनी शादी भी स्थगित कर दी.
मुजफ्फरनगर: 'कोरोना फाइटर' पुलिसकर्मी ने फर्ज की खातिर टाली शादी - लॉकडाउन में पुलिसकर्मी ने शादी की स्थगित
कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन में पता चल रहा है कि पुलिसकर्मी अपने फर्ज को लेकर कितने निष्ठावान है. लोगों की सेवा में लगे जवान व्यक्तिगत खुशियों को न देखते हुए अपनी शादी तक टाल रहे हैं.
कोरोना फाइटर पुलिसकर्मी
दरअसल हम बात कर रहे हैं छपार कोतवाली में तैनात आरक्षी सुरजीत की. इनकी शादी 14 अप्रैल को होने वाली थी और काफी दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थीं. शादी के कार्ड भी बंट चुके थे, लेकिन लॉकडाउन में शादी से ज्यादा सुरजीत ने अपने फर्ज और डयूटी को तव्वजो दी और शादी कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी.
रामपुर जिले के थाना टांडा के गांव रफातपुर के रहने वाले आरक्षी सुरजीत सिंह की 14 अप्रैल को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के गांव शिवराजपुर में होनी थी.