उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर के जंगलों में अंतरराज्यीय पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल - CO City Kuldeep Kumar

मुजफ्फरनगर के जंगलों में अंतरराज्यीय पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

etv bharat
अन्तर्राजीय पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़

By

Published : Jun 29, 2022, 4:18 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद की पुलिस को पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतरराज्यीय पशु तस्कर के पैर में गोली मार दी और उसे घायल अवस्था में हिरासत में लिया. वहीं, एक पशु तस्कर मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से एक पिकअप और लदी दो भैंस के साथ अवैध तमंचा बरामद किया है.

सीओ सिटी कुलदीप कुमार के मुताबिक नई मंडी कोतवाली पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली थी कि सिसौना रोड से होकर कुछ पशु तस्कर गुजर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो भागने लगे.

सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि नई मंडी कोतवाल सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ जब घेराव किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की और बागोवाली जंगल की तरफ रजवाहे की पटरी पर भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.

इसे भी पढ़े-सुलतानपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी की गला रेत कर हत्या

पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपी का नाम आशु उर्फ आस मोहम्मद बताया गया है. पूछताछ पर पता चला कि उसके खिलाफ हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भी कई मुकदमें दर्ज हैं. जिनमें वह वांछित चल रहा था.

सीओ ने बताया कि मुजफ्फरनगर में भी 7 मुकदमों में आशू वांछित था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी. आरेपी से चोरी की दो भैंस, एक पिकअप, एक देसी तमंचा आदि सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने दावा किया कि यह गिरोह 2007 से सक्रिय है. इन्होंने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लगभग 200 भैंसो की चोरी की है. आरोपी पहले बाईक से डेरियों की रेकी किया करते थे, उसके बाद वारदात को अंजाम देते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details