मुजफ्फरनगर: जनपद की पुलिस को पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतरराज्यीय पशु तस्कर के पैर में गोली मार दी और उसे घायल अवस्था में हिरासत में लिया. वहीं, एक पशु तस्कर मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से एक पिकअप और लदी दो भैंस के साथ अवैध तमंचा बरामद किया है.
सीओ सिटी कुलदीप कुमार के मुताबिक नई मंडी कोतवाली पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली थी कि सिसौना रोड से होकर कुछ पशु तस्कर गुजर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया. पुलिस ने वाहन को रोकने की कोशिश की तो भागने लगे.
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि नई मंडी कोतवाल सुशील कुमार ने अपनी टीम के साथ जब घेराव किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की और बागोवाली जंगल की तरफ रजवाहे की पटरी पर भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.