उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सब्जी व्यापारी की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 17 नवंबर को हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सब्जी व्यापारी की हत्या का खुलासा.

By

Published : Nov 24, 2019, 5:12 AM IST

मुजफ्फरनगरः खतौली पुलिस ने सब्जी व्यापारी की लूट के बाद हुई हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है. घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट के 1 लाख रुपये में से 83 हजार रुपये बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या करने के बाद शव को कैंटर में डालकर वे फरार हो गए थे.

एसपी सिटी ने जानकारी दी.

17 नवंबर को थाना खतौली क्षेत्र में एक कैंटर में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. इसकी पहचान जावेद निवासी अमरोहा के रूप में हुई थी. जावेद अमरोहा से सब्जी लाकर मुजफ्फरनगर मंडी में बेचने का काम करता था. घटना वाले दिन भी जावेद टमाटर मंडी में बेचकर वापस अमरोहा जा रहा था. आरोपियों ने उससे लिफ्ट मांगकर सुनसान इलाके में लूट के बाद उसकी हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

हत्या के बाद कैंटर में ही जावेद का शव छोड़कर आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुलिस ने अज्जू, सलमान और बिलाल बताए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता था कि जावेद अमरोहा से टमाटर लेकर मुजफ्फरनगर मंडी में बेच कर वापस जाता था और उसके पास पैसे होते थे.

एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. गिरफ्तार अज्जू के पिता की सब्जी मंडी में ही दुकान है. अज्जू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details