उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुज़फ़्फरनगर: प्रेम प्रसंग में हुई थी विद्युतकर्मी की हत्या, दो गिरफ्तार - love affair

मुजफ्फरनगर जिले में 24 अप्रैल को हुए विद्युतकर्मी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी.

मुजफ्फरनगर पुलिस.
हत्या के मामले में दो गिरफ्तार.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:35 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना छपार क्षेत्र के विद्युतकर्मी अंकित धीमान की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्राधिकारी सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि अंकित धीमान की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी.

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या
अंकित धीमान संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था. 24 अप्रैल की शाम लगभग 7 बजे अंकित बसेड़ा से अपने घर रहमतपुर लौट रहा था. रास्ते में बसेड़ा भोकरहेड़ी मार्ग पर राजबाहे के पास राहुल शर्मा व सचिन चौधरी ने कहा कि बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया है. अंकित ने बाइक रोकी तो राहुल शर्मा ने तमंचे से अंकित पर फायर कर दिया. वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अंकित को कुछ लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी.

जिंदा कारतूस बरामद
सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है. जिस लड़की से अंकित प्रेम करता था, राहुल भी उसी से प्रेम करता था. इस बात से क्षुब्ध होकर राहुल ने अंकित को मार दिया. पुलिस ने हत्यारों के पास से दो-तीन पन्द्रह बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस के साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details