उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल - गोली लगने से बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इस मुठभेड़ में लूटेरा अहसान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी जंगलों के रास्ते फरार हो गया.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

By

Published : May 6, 2022, 10:39 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी क्रम में बुढ़ाना कोतवाली के विज्ञाना नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में लूटेरा अहसान पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, उसका एक साथ जंगलों के रास्ते फरार हो गया.

इसे भी पढ़ेंःचंदौली कांड की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में CBI से कराई जाएः संजय सिंह

घायल बदमाश के पास से बाइक, तमंचा और 4 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश पर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ में लूट, डकैती और गैंगस्टर के करीब 12 मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details