उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, थानों पर की गई बैरिकेडिंग - मुजफ्फरनगर की ख़बर

दिल्ली में उपद्रव के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ दर्ज मामले और बड़ौत में धरना प्रदर्शन से किसानों को जबरन उठाने के विरोध में किसान संगठन थाने का घेराव करेंगे. भाकियू जिलाध्यक्ष लटियान ने जिले में पुलिस थाने के घेराव का ऐलान कर दिया है.

भाकियू के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, थानों पर की गई बैरिकेडिंग
भाकियू के प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, थानों पर की गई बैरिकेडिंग

By

Published : Jan 28, 2021, 6:43 PM IST

मुजफ्फरनगरः भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लटियान ने जिले के पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर घेराव करने का ऐलान किया है. वे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ दर्ज मामले और बड़ौत में धरना प्रदर्शन से जबरन उठाये जाने से वो खफा हैं.

थानों के सामने बढ़ाई गयी फोर्स

पुलिस ने ऐलान के बाद बढ़ाई सुरक्षा

इसके जवाब में पुलिस अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रभावित इलाके वाले पुलिस थानों के सामने बैरिकेडिंग कर भारी फोर्स तैनात कर दिया है. जिले की पुलिस अलर्ट मोड़ में है.

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन अपने गढ़ में एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. लेकिन दिल्ली की उपद्रव की घटना के बाद अब पुलिस भारतीय किसान यूनियन को किसी तरह की ढ़ील देने के मूड में नहीं है. प्रदेश सरकार की ओर से भी किसान आंदोलन से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के भोपा, बुढ़ाना, चरथावल, भोरा कला, फुगाना, तितावी के अलावा शहर के तीनों थाना इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details