उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अभिभावकों ने की मांग, 'फीस में छूट दे स्कूल' - स्कूल फीस की माफी

मुजफ्फरनगर में छात्रों के अभिभावकों ने प्रदर्शन कर फीस में छूट देने की मांग की. उनकी मांग थी कि स्कूल फीस में छूट प्रदान करें. इसके साथ ही अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से सही व्यवहार न किए जाने की शिकायत की.

स्कूल पहुंचे अभिभावक.

By

Published : Sep 17, 2020, 9:30 PM IST

मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के दौरान आए आर्थिक संकट के चलते खतौली के स्कूल में अभिभावकों ने फीस माफी के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा.

खतौली के सेंट थॉमस स्कूल पर अभिभावकों पर लगातार बनाए जा रहे फीस जमा करने के दबाव बनाने का आरोप लगाया गया. लगभग 300 छात्रों के अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचे. उन्होंने स्कूल स्टाफ पर अभिभावकों से सही व्यवहार न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

वहीं अभिभावकों पर लगातार बनाए जा रहे फीस के दबाव के लिए स्कूल प्रबंधक से भी इस बारे में वार्ता की गई. वहीं अभिभावकों ने कहा कि कोविड-19 के चलते कारोबारी मार झेल रहे हैं. ऐसे में स्कूलों की भारी-भरकम फीस का बोझ वह कैसे झेलें.

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन को छात्रों की फीस में छूट देनी चाहिए. साथ ही अभिभावकों पर इसका दबाव न बनाया जाए. बता दें कि लॉकडाउन के चलते किसी की नौकरी तो किसी का व्यवसाय बंद हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details