मुजफ्फरनगर: लॉकडाउन के दौरान आए आर्थिक संकट के चलते खतौली के स्कूल में अभिभावकों ने फीस माफी के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा.
खतौली के सेंट थॉमस स्कूल पर अभिभावकों पर लगातार बनाए जा रहे फीस जमा करने के दबाव बनाने का आरोप लगाया गया. लगभग 300 छात्रों के अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचे. उन्होंने स्कूल स्टाफ पर अभिभावकों से सही व्यवहार न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.