उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान कल्याण मिशन के तहत मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

मुजफ्फरनगर में किसान कल्याण मिशन के तहत किसान मेला, गोष्ठी और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी ने किया.

किसान कल्याण मिशन के तहत मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन
किसान कल्याण मिशन के तहत मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Jan 14, 2021, 7:08 AM IST

मुजफ्फरनगरः किसान कल्याण और किसानों की आमदनी को दोगुना करने के अभियान के तहत किसान मेला, गोष्ठी और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जिले के विकास खण्ड बघरा, चरथावल और खतौली में किया गया. विकास खण्ड चरथावल में किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम सेल्वा कुमारी ने फीता काटकर किया.

मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

किसान कल्याण मिशन के तहत मेला

सहारनपुर आयुक्त ए. वी. राजमौलि ने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों के फायदे के लिए योजनाये बना रही है. सरकार का ये संकल्प है कि प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना किया जाये. जिसको पूरा करने के लिए ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में कृषि और कृषि आधारित दूसरी गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना और कृषि आधारित उद्योग शामिल है. इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण और किसानों की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है. जिले के विकास खण्डों में माननीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कृषि मेला और कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. विकास खण्ड बघरा में आयुक्त श्री ए.वी. राजमौलि, श्री आलोक यादव मुख्य विकास अधिकारी, श्री दर्शन सिंह राजपूत, संयुक्त कृषि निदेशक, सहारनपुर मण्डल, श्री राकेश बाबू, उप निदेशक (कृषि रक्षा) सहारनपुर मण्डल, श्री जसवीर सिंह, उप कृषि निदेशक मुजफ्फरनगर, श्री पी.के. सिंह, सह निदेशक कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा, श्री सतीश कुमार गौतम, खण्ड विकास अधिकारी बघरा मौजूद रहे।

प्रमाण-पत्र लेती महिला

किसानों को बांटे गये प्रमाण-पत्र

डीएम सेल्वा कुमारी ने कहा कि कृषि मेले और कृषि प्रदर्शनी में किसानों के फायदे से संबन्धित कई योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी की जा रही है. इसके साथ-साथ इलाके के किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है. डीएम ने मौजूद किसानों को कृषि विविधीकरण अपनाकर उन्नत खेती करने के लिये प्रेरित किया. जैविक कृषि के लिये प्रेरित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से उत्पादित उत्पादों की मांग शहरों में अधिक रहती है. इसकी सहायता से किसान बेहतर प्रबन्धन से अधिक लाभ भी कमा सकते हैं. उन्होंने खेती के अलावा मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, शहद उद्योग की सहायता से आमदनी बढ़ाये जाने के लिये किसान भाइयों को प्रेरित किया जाये. इस मौके पर किसानों को कई लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृतिपत्र और प्रमाण-पत्र बांटे गये.

किसानों को बांटे गये योजनाओं के प्रमाण-पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details