मुजफ्फरनगर:जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मेरठ करनाल मार्ग पर उस वक्त हुआ, जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर नीचे खाई में गिरकर पलट गया. घटना के वक्त ट्रैक्टर के पीछे लिंटर डालने की मशीन भी बंधी हुई थी.
मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल - latest news
यूपी के मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के फुगाना थाना क्षेत्र की है.
मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा.
पढ़ें-मुजफ्फरनगर: अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक सिपाही को लगी गोली
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार लोग लिंटर डालकर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. हादसे में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.